रिवर्स इमेज सर्च क्या है? गूगल से रिवर्स इमेज सर्च कैसे करें ?

रिवर्स इमेज सर्च क्या है गूगल से रिवर्स इमेज सर्च कैसे करे
रिवर्स इमेज सर्च क्या है गूगल से रिवर्स इमेज सर्च कैसे करें


आज के समय की मांग हो गयी है की आपको रिवर्स इमेज सर्च क्या है? गूगल से रिवर्स इमेज सर्च कैसे करें ? [ What is Reverse Image Search in Hindi ] पता होना चाहिए। अक्सर मैंने रिवर्स इमेज सर्च शब्दों को मीडिया वाले लोगों से ज्यादा सुनने को मिलता  जहाँ वे किसी वायरल पोस्ट की जाँच कर रहे होते है। जाँच में पता चलता है पोस्ट में इस्तेमाल किया गया इमेज कई साल पुराना है और जो दावे किए जा रहे है उससे इसका कोई संबंध नहीं है।

इस पोस्ट में आपको काफी कुछ पता चलाने वाला है जैसे रिवर्स इमेज सर्च क्या है? गूगल से रिवर्स इमेज सर्च कैसे करें ?  साथ ही हम यह जानेंगे और देखेंगे की कैसे गूगल रिवर्स इमेज की शुरुआत हुयी। इसकी पीछे की वजह बेहद ही दिलचस्प है।

रिवर्स इमेज सर्च क्या है? What is Reverse Image Search in Hindi

रिवर्स इमेज सर्च क्या है? What is Reverse Image Search in Hindi
रिवर्स इमेज सर्च क्या है? What is Reverse Image Search in Hindi


रिवर्स इमेज सर्च वेसे ही है जैसे गूगल पर किया जाने वाला कोई साधारण सर्च होता है जिसे लिख कर सर्च किया जाता है। लेकिन रिर्वस इमेज सर्च में आपको लिखने के वज़ाये एक इमेज होती है जिसे गूगल पर या किसी और साइट पर अपलोड करना होता है और वो साइट आपको सर्च रिजल्ट दे देता है। और सर्च रिजल्ट में उससे संबन्धित फोटोस और वैबसाइट होती है। 

गूगल रिर्वस इमेज का प्रोयग Main Sourse of Image का पता लगाने के लिए भी होता है। जैसे आपके पास कोई इमेज है। जो whatsaap पर आया हुया था । जिसमें दावा किया गया है की फोटो में दिखाई गयी युवती लापता है। और आप जानना चाहते है की क्या वो सच में लापता है तो आप इसके लिए  रिर्वस इमेज सर्च करेंगे और आपको पता चलता है जो फोटो whatsaap पर आया हुया था वो कही  लापता नहीं है, वो फोटो तो उसने कुछ पहले ही Facebook पर पोस्ट किया था। जिस पर कुछ सैकड़ों लाइक है और वो अभी भी फोटो पोस्ट कर रही है ।
सो इस प्रकार से किसी भी इमेज का Main Sourse जान सकते है।

गूगल से रिवर्स इमेज सर्च कैसे करें ? [ How To Do Reverse Image Search On Google ]

में आपको बताने वाला हु की कैसे आप अपने Android और Desktop पर गूगल से रिवर्स इमेज सर्च कर सकते है।

स्मार्टफोन में रिर्वस इमेज सर्च कैसे करें ? How To Do Reverse Image Search On A Smartphone

1 Step:-
स्मार्टफोन मे रिर्वस इमेज सर्च कैसे करे ? How To Do Reverse Image Search On A Smartphone


इसके लिए आपको सबसे पहले अपना ब्राउज़र खोल लेना है । कोई भी ब्राउज़र जो आपको पसंद हो ओपेन कर ले ।

2 Step:-

स्मार्टफोन मे रिर्वस इमेज सर्च कैसे करे ? How To Do Reverse Image Search On A Smartphone


ब्राउज़र खोलने के बाद आपको इससे डेस्कटॉप मोड़े में बदलना होगा। इसके लिए आपको राइट साइड की तरफ मेनू बार पर क्लिक कर देना है । वहाँ पर आपको Desktop Site पर क्लिक कर देना है । 

3 Step:-
स्मार्टफोन मे रिर्वस इमेज सर्च कैसे करे ?



अब आपको images.google.com एड्रेस पर जाना है।
4 Step:-
How To Do Reverse Image Search On A Smartphone


यहाँ पर आपको एक कैमरा की तरह icon दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है। अब आप  गूगल से रिवर्स इमेज सर्च इमेज के Url Past कर के भी सर्च कर सकते है या फिर डायरेक्ट अपने फोन से Upload कर के भी सर्च कर सकते है। 

डेस्कटॉप पर रिर्वस इमेज सर्च कैसे करें ? How To Do Reverse Image Search Via Google On Desktop?

1 Step:-

डेस्कटॉप पर रिर्वस इमेज सर्च कैसे करे ? How To Do Reverse Image Search Via Google On Desktop?


इसके लिए आपको सबसे पहले अपना ब्राउज़र खोल लेना है । कोई भी ब्राउज़र जो आपको पसंद हो ओपेन कर ले।
2 Step:-

डेस्कटॉप पर रिर्वस इमेज सर्च कैसे करे ? How To Do Reverse Image Search Via Google On Desktop?


अब आपको images.google.com एड्रैस पर जाना है।
3 Step:-

डेस्कटॉप पर रिर्वस इमेज सर्च कैसे करे ?


यहाँ पर आपको एक कैमरा की तरह icon दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है। अब आप  गूगल से रिवर्स इमेज सर्च इमेज के Url Past कर के भी सर्च कर सकते है या फिर डायरेक्ट अपने फोन से Upload कर के भी सर्च कर सकते है। 

गूगल रिवर्स इमेज की शुरुआत कैसे हुयी ?

यह उपर जो आप फोटो देख रहे है ना इसी को देखते हुये गूगल से रिवर्स इमेज सर्च की शुरुआत हुयी है। आपको क्या लगता है क्या खास है इस फोटो में, ओह ज्यादा ध्यान से ना देखिये, दरअसल इन मुहतरमा ने जो ड्रेस पहना है न उसे गूगल पर खूब सर्च किया गया था। और इसे लगातार सर्च किया जा रहा था जिसको देखते हुये गूगल ने Reverse Image की शुरुआत 2011 में की थी। 

Reference Wikipedia

Also Read: Udemy vs Skillshare vs Lynda In Hindi [कौनसा अच्छा?]

Conclusion

दोस्तों मुझे आशा है की आपको यह पोस्ट रिवर्स इमेज सर्च क्या है? गूगल से रिवर्स इमेज सर्च कैसे करें?  यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट कर के ज़रूर बताये। आपको यह पोस्ट पसंद आया हो Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter पर share कीजिए. इससे हमें अच्छा लगता है।

Previous
Next Post »