Udemy vs Skillshare vs Lynda In Hindi [कौनसा अच्छा?]


आज की दुनिया Digital हो चुकि है। हम अपना ज्यादातर समय इंटरनेट पर ही गुजारते है। आज के समय में पढ़ाई भी इंटरनेट पर होने लगी है। इंटरनेट से पढाई करने वाले लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आप जब चाहे तब पढ़ सकते है आपको किसी टीचर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही इंटरनेट पर पढाई सस्ता भी होता है। इंटरनेट पर पढ़ाने वाले लोग Quelity Teacher होते है साथ ही उनके पास अनुभव भी होता है। में बताने वाला हु जब आप इंटरनेट से पढाई करोगे तो आपके लिए कौनसी वेबसाइट अच्छी रहेंगी।
Udemy vs Skillshare vs Lynda In Hindi [कौनसा अच्छा?] आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए आपको पता चल जायगा की कौन सा वेबसाइट आपके लिए बेस्ट है।

Udemy vs Skillshare vs Lynda In Hindi [कौनसा अच्छा?]

Udemy क्या है? 

Udemy.com Review In Hindi
Udemy.com 
मुझे लगता है की ज्यादातर लोगो को यह अच्छे से पता होगा की Udemy क्या होता है? या Udemy in Hindi.
आसान भाषा में बोले तो Udemy.com एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है। जहाँ आप फ्री में भी और पैसे देकर भी अपनी इंट्रेस्ट की जीजे सीख सकते है।

Udemy.com Review In Hindi 

दोस्तों Udemy ऑनलाइन पढ़ने वाले लोगो के लिए काफी अच्छा वेबसाइट है। Udemy.com पर आप काफी कुछ फ्री में सीख सकते है। इस वेबसाइट का इंटरफ़ेस काफी अच्छा है। जब भी आप इस वेबसाइट को open करते है तो आपको लगता है की यहॉ से कुछ सीख कर जाते है। यह Class Room की तरह बोर्रिंग नहीं होता है। 
इस वेबसाइट के ज्यादातर Instructor short वीडियो बनाते है। जिससे Student बोर फील नहीं करता है।
दुनिया भर में Udemy के 30 Million से भी ज्यादा छात्र एक्टिव Users है।

Udemy.com Pricing

दोस्तों यहाँ पर आप बिना पैसे दिए हुए भी कई Courses देख सकते है। आपको यहाँ पर किसी Courses को खरीदने के लिए औसतन 770 Rupee देने होंगे। 

Udemy.com में क्या अच्छा?

  1. कुछ Free Courses.
  2. प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए उपलब्ध समीक्षाएं, ताकि आप नकद खर्च करने से पहले एक पाठ्यक्रम पर अधिक सूचित निर्णय ले सकें।
  3. 80 से अधिक भाषाओं में 100,000 से अधिक पाठ्यक्रम आप अपना पाठ्यक्रम बना सकते हैं, यदि आप योग्य हैं और यदि आपका पाठ्यक्रम बेचता है तो आप पैसे कमा सकते हैं।
  4. यहॉ पर Coupon Code का विक्लप दिया गया है। जिसकी मदद से आप Paid Courses में छूट या मुफ्त में उस course का लाभ उठा सकते है।
  5. समूहों को छूट मिलती है, इसलिए कॉर्पोरेट प्रशिक्षण विकल्प के लिए अच्छी तरह से काम कर सकते हैं
  6. Android, iOS और कंप्यूटर पर उपलब्ध है।

Udemy.com में क्या ख़राब?

  1. इनके Courses महँगे होते है।
  2. एक courses खरीदने पर आपको किसी दूसरे course पर छूट नहीं मिलता है।
  3. इसके बहुत सारे courses इंटरनेट पर पहले से मौजूद रहती है जिसे कोई भी फ्री में डाउनलोड कर सकता है।

क्या Udemy.com से Courses खरीदने चाहिए?

अगर इस प्रश्न का उत्तर एक शब्द में देना हो तो में कहूंगा बिलकुल "हाँ " आपको Udemy.com से courses खरीदने चाहिए लेकिन उस पहले आपको यह देख लेना चाहिए की यह course फ्री में उपलब्ध तो नहीं !

Also Read: PUBG के कारण अब तक क्या -क्या हो चूका है? PUBG Case Study!!

Skillshare.com Review In Hindi 

Skillshare.com Review In Hindi
Skillshare.com

Skillshare Udemy की ही तरह एक Online Learning Platform है। लेकिन यह सस्ता है। हमारे देश के बहुत सारे YouTubers ने इस वेबसाइट का खूब Promote किया। जिसके कारण इस वेबसाइट को भी हमारे देश में लोगो के द्वारा जाने जाना लगा। 

Skillshare vs Udemy In Hindi

Skillshare पर आपको Professional Teachers देखने को मिल जायगा। आप यहाँ पर 27,000 से अधिक Classes को Access कर सकते है। यह Udemy से सस्ता है। इस वेबसाइट पर आप 1 महीने तक फ्री में किसी भी Course को देख सकते है। Skillshare आपके Skill को और enhance कर सकता है।

Skillshare.com Pricing

Skillshare दूसरे लर्निंग वेबसाइट के मामले में सस्ता है। यहाँ पर आपको दो प्लान देखने को मिल जाता है।
दोनों प्लान में बराबर की सुविधा देखने को मिल जाता है 
1 . 361 Indian Rupee (4357 Indian Rupee सालाना बिल किया जायगा )
2.  603 Indian Rupee ( Monthly)

Skillshare.com में क्या अच्छा?

  1. कुछ वर्गों के लिए मुफ्त सदस्यता उपलब्ध है।
  2. 26,000 से अधिक Classes. 
  3. iOS और Android ऐप।
  4. आप Skillshare पर सिखा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Skillshare.com में क्या ख़राब?

  1. कुछ लोगों को एसा लगता है की Skillshare के instructors अनुभवी नहीं है।
  2. Teacher और Student का Direct interaction नहीं हो पता है।
  3. पैसे रिफंड नहीं किये जा सकते।

Lynda.com Review In Hindi

Lynda.com Review In Hindi
Lynda.com
दोस्तों यह सबसे पुरानी Online Learning वेबसाइट में से एक है। इस वेबसाइट की स्थापना सन् 1995 में की गई थी। 2015 में Linkedin द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया। यहाँ पर भी बहुत अधिक संख्या में courses देखने को मिल जायगा। लगभग 6,300 courses है। Lynda.com की Courses Student के लिए मुफ्त है। साथ ही यह अन्य लोगो को यह 30 दिन का फ्री Trial भी देता है।

Lynda.com Pricing

Lynda में दो तरीके के प्लान है पहला Basic और दूसरा Premium प्लान

Basic Plan

Pricing :एक महीने की सदस्यता लेन पर $25 (1,729 Rupee), वार्षिक सदस्यता लेन पर $19.99 (1382 Rupee) हर महीने लगेंगे। 
इसमें आपको सारी Premium वाली सुविधाएँ दी जाएँगी बस आप Offline Video नहीं देख सकते और प्रोजेक्ट की Practice नहीं कर सकते है। 

Premium Plan

Pricing : एक महीने की सदस्यता लेन पर $39.99 (2766  Rupee), वार्षिक सदस्यता लेन पर $34.99(2420 Rupee) हर महीने लगेंगे। 
इसमें आपको सारी सुविधाए मिल जाती है। जैसे सभी वीडियो को देख सकते है। आप किसी भी डिवाइस पर वीडियो देख सकते है। क्विज़ के साथ प्रगति का आकलन कर सकते है।Projects practice कर सकते है। आप ऑफलाइन वीडियो देख सकते है। 

Lynda.com में क्या अच्छा?

  1. आप वीडियो Tutorials को आसानी से फॉलो कर सकते है। 
  2. आप प्रीमियम Membership लेते है तो आप ऑफ लाइन वीडियो भी देख सकते है। 
  3. Android, iOS, Computer साथ ही Apple TV पर भी उपलब्ध है। 
  4. यह सस्ता है। 

Lynda.com में क्या ख़राब?

  1. वीडियो स्ट्रीमिंग कई बार धीमी हो सकती है। 
  2. विशेषज्ञ शिक्षक, लेकिन हमेशा आकर्षक / मनोरंजक वीडियो नहीं होता है।

तो आपको किस वेबसाइट से Courses खरीदना और पढ़ना चाहिए ?

में आपको Presonaly Recommend करूँगा की आप udemy.com से ही courses खरीदे। यदि आपको कोई course पसंद नहीं आता है तो आप अपने पैसे ले सकते है क्योंकि Udemy किसी भी Course पर 30 दिन की Money-Back Guarantee देती है। 
आप चाहे तो Skillshare और Lynda भी Try कर सकते है क्यों की यह 1 महीने का Free Trial देता है। 

Conclusion

दोस्तों मुझे आशा है की आपको यह पोस्ट Udemy vs Skillshare vs Lynda In Hindi [कौनसा सा अच्छा?] यह पोस्ट पसंद आया होगा। यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट कर के जरूर बातये। आपको यह पोस्ट पसंद आया हो Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter पर share कीजिए। इससे हमे अच्छा लगता है।
Previous
Next Post »

1 टिप्पणियाँ:

Click here for टिप्पणियाँ
23 जुलाई 2019 को 10:43 am बजे ×

yes, these are the best platforms to learn, i have also buyed so many courses from udemy to polish my development skills

Congrats bro hindi bloggers you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar