About Me
Author & Founder
Welcome to Trendsduniya Tech Tips & Tricks Hindi Me!!
नमस्ते दोस्तों! मेरा नाम अमन कुमार है। में आपको बताना चाहूँगा की में एक कॉमर्स स्टूडेंट हुं। मुझे हमेशा ही इंटरनेट, वेबसाइट, डिजिटल चीजों में दिलचस्पी रही है। और आज मुझे काफी खुशी हो रही है की मैंने एक ब्लॉग की शुरुआत की। मेरी पूरी कोशिश रहेगी की आपको इस ब्लॉग पर बेहतरीन से बेहतरीन कॉन्टेंट मिले। क्योंकि में इन चीजों को समझता हु जब आप किसी से बेहतर की उम्मीद करते और आपको चीजें निराश करती है तो कैसा लगता है। इसलिए में अपनी तरफ से पूरी कोशिश करुंगा की आपको चीजें उच्च कोटि के मिले।
में लोगो को हेल्प करने में विश्वास रखता हु। सो यहाँ पर आपको बढ़िया पोस्ट के साथ - साथ प्रॉब्लम सॉल्विंग पोस्ट भी देखने को मिलेगा।
वर्तमान समय में टेक से रिलेटेड शायद ही कोई Filed होगा जो हम भारतीयों के द्वारा बचा हो। आपको बहुत सी चीजें इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगी। सो यहाँ पर आपको उन चीजों के बारे में बात करूँगा जो थोड़ा समझने में कठिन हो इसके अलावा नई टेक से रिलेटेड पोस्ट लिखता रहूँगा।
हमारा लक्ष्य क्या है?
आप इंटरनेट से बहुत कुछ पढ़ सकते हो। आपको काफी चीजें हिंदी माध्यम में पढ़ने को नहीं मिलती है। एक हिंदी वर्ग के छात्र के रूप इन भाषा रूपी समस्याओ से निपटना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। मैने इन चीजों को महसूस किया है। में नहीं चाहूँगा कि एसा हर किसी हिंदी वर्ग के छात्र के साथ हो। हम चाहते की टेक से रिलेटेड पोस्ट हिंदी में मिले। जो आपके नॉलेज को बढ़ाये।
कोई भी सुझाव हो कृपया हमें बताये।
Email: trendsduniya.in@gmail.com
ConversionConversion EmoticonEmoticon