Command Prompt In Hindi | Cool CMD Tricks हिंदी में!

Command Prompt In Hindi
Command Prompt In Hindi 
विंडोज़ में Command Prompt एक एसा एप्लीकेशन है, जो आपको हैकर जैसा फील कराती है। इसमें कोई शक नहीं की एक हैकर इसमें एक्सपर्ट होता है। आज हम आपको Command Prompt के बारे में बताने वाले है हिंदी में! साथ ही आपको बताऊंगा Cool CMD Tricks । साथ ही में आपके साथ शेयर करने वाला हु Dos Commands PDF . कुल मिला के आज हम जानेंगे Command Prompt In Hindi, DOS Commands Hindi.
इसके अलावा आप Command Prompt PDF भी डाउनलोड कर सकते है।

What is Command Prompt In Hindi? (Command Prompt क्या है ?)

Command Prompt क्या है ? CMD का ही फुल फॉर्म Command Prompt होता है। आप इसे विंडोज़ का सबसे पॉवरफुल टूल कह सकते है, यह एक विंडोज़ एप्लीकेशन है। Command Prompt, कमांड लाइन इंटरप्रेटर है। इसका मतलब यह है की इसे आप सिर्फ इसे कीबोर्ड की मदद से इसका इस्तेमाल कर सकते है। तथा आपके द्वारा दिया गया कमांड को यह  उन फक्शन में कन्वर्ट करता है जिसे ऑपरेटिंग सिस्टम समझ सके। 

आपको Command Prompt का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

इसका बहुत ही साधारण सा कारण है, आप CMD से जटिल कामों को भी बहुत आसानी से कर सकते है। इससे काम जल्दी होता है। इसके अलावा आप एसे भी काम कर सकते है जिसे आप ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस से नहीं कर सकते। और सबसे महत्वपूर्ण आप इससे किसी को भी इम्प्रेस कर सकते है। 

Cool Command Prompt Tricks In Hindi (CMD Tricks in Hindi)

Prompt


इस कमांड का इस्तेमाल डिफाल्ट प्रांप्ट को चेंज करने के लिए होता है। डिफाल्ट प्रांप्ट में आपके करेंट डायरेक्टरी की लोकेशन होती है। Prompt कमांड से कोई भी नाम रख सकते है। 
Example: C:\>Prompt Trendsduniya.in:

Start

इस कमांड की मदद से आप आसानी से किसी भी प्रोग्राम को स्टार्ट कर सकते है। 
Example: C:\>Start Chrome.exe

Dir


आप इस कमांड से आप अपने डायरेक्टरी के फाइल्स और फोल्डर को देख सकते है। 
Example: C:\>Dir 

Color


इस कमांड की से आप cmd के कलर को चेंज कर पायेंगे। यदि आप और अधिक जानना चाहते है तो C:\color /h से सभी attribute को देख पायेंगे। 
Example: C:\>Color 0a ( 0 Background, a Text Color)

Echo


मैसेज प्रिंट करने के लिए echo कमांड का इस्तेमाल होता है। 

इसके नाम से ही पता चल रहा है इस कमांड का इस्तेमाल क्यों किया जाता है। जी! बिल्कुल इस कमांड का इस्तेमाल फाइल्स  को डिलीट करने के लिए होता है। 
Example: C:\>del ironman.jpg

MKDIR


mkdir का फूल फॉर्म मेक डायरेक्टरी होता है। आप इस कमांड की मदद से डायरेक्टरी बना पायेंगे। 
Example: C:\>mkdir Trendsduiya_Documents

RMDIR


RMDIR का फूल रिमूव डायरेक्टरी होता है। आप इस कमांड की मदद से किसी भी फोल्डर को डिलीट कर सकते है।
Example: C:\>rmdir Trendsduiya_Documents

CLS

यह कमांड उन लोगो के लिए है जो साफ़ सफाई खूब पसंद करते है। CLS कमांड का इस्तेमाल स्क्रीन क्लियर करने के लिए होता है। 
Example: C:\>cls

REN


इस कमांड का इस्तेमाल फोल्डर और फाइल्स को रीनेम करने के लिए होता है। 

Command Prompt Tricks In Hindi [Pro Tricks]

Command Prompt Tricks In Hindi: Command Prompt से एसे-एसे जिजे किये जा सकते है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते। यदि आप कंप्यूटर गीक है तो आपको यह ज़रूर पसंद आएगा। 

Shutdown Computer Using Command Prompt


आप कमांड प्रांप्ट से बहुत आसानी के साथ कंप्यूटर को शटडाउन कर सकते है। 
Example: C:\>Shutdown -S -T 20 -C "HI, I AM RONAK, BY :D"
आप इस कमांड के मदद से कंप्यूटर को शटडाउन कर सकते है। 
यदि आप नहीं चाहते की आपका कंप्यूटर बंद हो तो आप इस कमांड का इस्तेमाल कर सकते है।
यदि आपने शटडाउन कमांड को चला दिया है, और आप उसे रोकना चाहते है तो नीचे दिए हुए कमांड का इस्तेमाल कर सकते है। 
Example: C:\>Shutdown /A
Also Read: Hackstars Hacking Course Review [Technical Sager]

Terminate Program using CMD

Command Prompt से किसी प्रोग्राम को बंद करना आपको एक नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है।
कमांड प्रांप्ट से किसी प्रोग्राम को क्लोज करने के लिए सबसे पहले आपको यह पता करना होगा की कौन-कौन से प्रोग्राम आपके कंप्यूटर में चल रहा है। इसके लिए आपको यह कमांड इस्तेमाल करना चाहिए। 
C:\>tasklist
अब जब आपको यह पता चल गया कौन-कौन सा प्रोग्राम आपके कंप्यूटर में चल रहा है तो अब चाहिए जानते कैसे किसी प्रोग्राम को cmd(Command Prompt) से बंद कर सकते है। (How to close any program using cmd in hindi)
यहॉ पर में WindscribeService.exe नाम के process को Terminate करना चाहता हु इसके लिए बस आपको यह कमांड फॉलो करना होगा। 
C:\>taskkill /im WindscribeService.exe -F
यहॉ पर /im का मतलब Image Name है, -f  से मतलब ह, आप इस प्रोग्राम या सर्विस को फ़ोर्स क्लोज करना चाहते है। 

Matrix Effect In Hindi 

आपने बहुत से हैकिंग फिल्मों में देखा होगा कंप्यूटर पर ग्रीन कलर में कुछ रैंडम से टेक्स्ट लिखते जाते है, और जो कंप्यूटर के बारे में अधिक नहीं जानते उन्हें लगता है की वो कुछ तो हो रहा है। लेकिन असल में कुछ हो नहीं रहा होता है। बस वो एक मैट्रिक्स इफ़ेक्ट होता है। 

How to create Matrix Effect In Hindi?


Matrix Effect बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सिर्फ कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। और बस आपको थोड़े से कॉपी पेस्ट करना है। 
1 Step: सबसे पहले Notepad ओपन करें। 
2 Step: आपको यह कोड पेस्ट कर देना है। 
@echo off
pause
title "Matrix Effect"
color 0a
mode 1000
:Start
echo %random%%random%%random%%random%%random%%random%%random%%random%%random%random%%random%%random%%random%%random%%random%%random%%random%%random%%random%%random%%random%%random%%random%%random%%random%%random%%random%
goto Start

3 Step: आपको इसे .cmd एक्सटेंशन में सेव कर देना है। और ओपन करें।
अब देखिये इसका कमाल, इससे आपके दोस्त जरुए इम्प्रेस होंगे। 

Shutdown Computer with a Malicious Message

इस ट्रिक का इस्तेमाल, यदि आप अपने दोस्त के कंप्यूटर में करेंगे तो हो सकता है की आपका दोस्त बुरी तरीके से डर जाये। 
1 Step: सबसे पहले Notepad ओपन करें। 
2 Step: आपको यह कोड पेस्ट कर देना है।
Shutdown.exe -S -T 20 -C "Comment"
S = शटडाउन के लिए
T = कितने सेकेंड में बंद होगी
C = कमेंट (मैने कुछ ज्यादा ही फेकू कमेंट कर दिया है। )

3 Step: आपको इसे .cmd एक्सटेंशन में सेव कर देना है।
यदि आप चाहते है की आपका दोस्त इसके ओपन करें तो आप इसके नाम पर विशेष ध्यान दे। तथा आइकॉन को कस्टमाइज कर दे। इससे किसी तरीके का शक नहीं होगा।

How to Hide Files and Folders Using CMD in Hindi


How to Hide Files and Folders Using CMD(Command Prompt) In Hindi:आप माने या ना माने कभी कभी एसे हालत बन जाते है जिसमें आपके फाइल्स और फ़ोल्डर्स को Hide करना जरूरी हो जाता है। फाइल्स और फ़ोल्डर्स  Hide करने  लिए तरह-तरह के सॉफ्टवेयर आते लेकिन आपको इन सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है आप इसके बिना भी, Command Prompt से Files और Folders को Hide कर पायेंगे। 
1 Step: Windows + R key एक साथ दबाये, Run खुलने के बाद  और CMD टाइप करके Command Prompt ओपन कर ले।
2 Step: टाइप करे attrib +h File/Folder Name
h = Files/Folder को हाईड करने के लिए।
यदि आप फोल्डर को Unhide करना चाहते है तो +h के जगह -h का इस्तेमाल करें।
यदि आप इस कमांड (attrib) के बारे में ज्यादा जानकारी पाना चाहते है तो attrib/? CMD में टाइप करें आपको CMD बहुत सारा जानकारी इस कमांड के बारे में दे देगा। 

CMD Commands PDF In Hindi Download

Download Batch File Programming PDF
दोस्तों यह एक बहुत ही अच्छी किताब है। आपको यह किताब पढ़कर बहुत सारा इनफार्मेशन मिलेगा। इसलिए आपको यह किताब एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।

यदि आप कोई बढ़िया सा CMD ट्रिक जानते है तो हमें जरूर बताये, हम इसी पोस्ट में ऐड कर देंगे। क्रेडिट जरूर देंगे। trendsduniya.in@gmail.com

Conclusion

दोस्तों मुझे आशा है की आपको यह पोस्ट Command Prompt In Hindi | Cool CMD Tricks यह पोस्ट पसंद आया होगा। यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट कर के जरूर बताये। आपको यह पोस्ट पसंद आया हो Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter पर share कीजिए। इससे हमें अच्छा लगता है।
Previous
Next Post »

15 टिप्पणियाँ

Click here for टिप्पणियाँ
30 जुलाई 2019 को 5:45 am बजे ×

bahut he badiya or knowledgeful post likhi hai apne.

Reply
avatar
pubg vedio
admin
27 अक्तूबर 2020 को 6:59 am बजे ×

sir aap cmd ke or tips upload kar do
it is very very useful\

Reply
avatar