How To Set Screen Resolution In Windows 7 1366x768 Quick

आज Sunday है और आप यकीन मानिये आज का मेरा शाम तक का वक्त बिलकुल भी अच्छा नहीं गुजरा। मरे भाई ने पता नहीं क्या कर दिया था कंप्यूटर का स्क्रीन छोटा हो गया। था मैने अपने पुरे ज्ञान का इस्तमाल किया लेकिन Screen Resolution ठीक नहीं कर पाया। इसके बाड़े में मने इंटरनेट पर रिसर्च किया और आख़िरकार मैने एक नुस्खा ढूंढ ही लिया जिससे Screen Resolution को ठीक किया जा सकता है। तो चलिए जानते है How To Set Screen Resolution In Windows 7 1366x768 Quick

How To Set Screen Resolution In Windows 7 1366x768 Quick

आपको बहुत ही छोटे-छोटे स्टेप्स फॉलो करना पड़ेगा और आप आसानी से Screen Resolution प्रॉब्लम को Solve कर पायंगे। 
आप ऊपर जो इमेज देख रहे है, यदि आपके कंप्यूटर में Screen Resolution 1366x768 की प्रॉब्लम होगी तो आप इस तरह का सेटिंग नहीं देख पायंगे।

How To Fix Screen Resolution Windows 7

Screen Resolution का प्रॉब्लम ,Driver का पुराना होना या Driver के अपडेट नहीं होने के वजह से भी
होता है। इसलिए हो सके तो एक बार आप अपने ड्राइवर को अपडेट कर ले। अपने कंप्यूटर को रिबूट करे, इससे से भी आपका Screen Resolution solve हो सकता है। यदि नहीं होता है तो आप निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। यह जरूरी नहीं है की आप पहले Driver अपडेट करे और फिर स्टेप्स फॉलो करे। आप डायरेक्ट भी इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
Also Read: 2018 में हुए सबसे बड़े हैकिंग के टॉप लिस्ट [Full Information]

Screen Resolution 1366x768 Fix In Hindi 

Step 1
आपको Windows+ R दबाना है और आपके सामने Run खुल कर आ जायगा। 

इसके बाद आपको regedit टाइप करना है। और आपको OK पर क्लिक कर देना है आपके सामने Registry Editor खुल कर आ जायगा। 

Registry Editor का इंटरफ़ेस कुछ इस तरिके का दीखता है।
Step 2
Registry Editor में आपको HKEY_LOCAL_MACHINE पर क्लिक करना है।

यहा पर आपको कई ऑप्शन देखने को मिल जाता है, आपको SYSTEM पर क्लिक करना है।
Step 3
जिस तरिके से फोटो में दिखया गया है, उसी तरिके से आपको क्लिक करते जाना यह कुछ इस प्रकार से है।
HKEY_LOCAL_MACHINE/SYSTEM/CurrentControlSet/Control/Class/{4D36E968-E325-11CE-BFC1-08002BE10318}/000 /Display1_DownScalingSupported


Step 4
जैसा की निचे दिए हुए इमेज में देख पा रहे है, बस! आपको उसी तरिके से फॉलो करते जाना है। तो में एक बार स्टेप्स को दोहरा देता हु, आपको सबसे पहले Windows+ R दबाकर Registry Editor ओपन कर लेना है। इसके बाद HKEY_LOCAL_MACHINE पर क्लिक करना है उसके बाद SYSTEM पर, CurrentControlSet पर,Control पर, Class पर, {4D36E968-E325-11CE-BFC1-08002BE10318} फिर 0000 पर और फिर आखिर में Display1_DownScalingSupported पर क्लिक करना है। काफी लम्बा सफर था थक गया।
यदि आपको नंबर  नहीं दिख रहा है यह ऑप्शन कुछ इस तरिके से है। 
{4D36E968-E325-11CE-BFC1-08002BE10318} 

Step 5
आपको Display1_DownScalingSupported पर Right Click करना है। वहाँ पर आपको 4 Option देखने को मिल जायगा।

  1. Modifi...
  2. Modify binary data
  3. Delete
  4. Rename

आपको Modifi... पर क्लिक करना है।
Final Step (Step 6)
Modifi... पर क्लिक करने के बाद आपको निचे दिए हुए इमेज जैसा इमेज दिखेगा। 
यदि Value Data में 0 है तो उसे चेंज करके 1 कर देना है और फिर OK पर क्लिक कर देना है। 
यदि वहाँ पर 1 हुआ तो, 1 के जगह पर 0 कर देना है और OK पर क्लिक कर देना है।
Also Read: आपको VPN (वीपीएन) का इस्तमाल क्यों करना चहिये? | आज ही जाने | Best Paid VPN [Full Information]


इसके बाद आपको अपने Computer या Laptop को Reboot करना है। आपका  Screen Resolution 1366x768 हो चूका होगा। यदि नहीं होता है, तो आप कमेंन्ट कीजिए मैं पूरी कोशिस करूंगा की आपके प्रॉब्लम को Solve किया जाये।
Also Read: 6 Best Android Antivirus 2019 [100% Free & Safe] पूरी जानकारी हिंदी में

Conclusion

दोस्तों मुझे आशा है की आपको यह पोस्ट How To Set Screen Resolution In Windows 7 1366x768 यह पोस्ट पसंद आया होगा। यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट कर के जरूर बातये। आपको यह पोस्ट पसंद आया हो Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter पर share कीजिए। इससे हमे अच्छा लगता है।
Previous
Next Post »